Vinay Patel

Add To collaction

श्रेष्ठ जीवन के सूत्र

निवेदन है वंदना से आज
सुने प्रभु मेरी आवाज

तोड़े मेरे घमंड को आज
मानू खुद को प्रभु का दास

अहंकार है शत्रु हमारा
धराशाई हुए अहंकारी आज

करता हूं प्रभु से वंदना आज
मुझे दे दो वरदान

करूं मेहनत से अनेक काम
विवेक से उठाऊं जिम्मेदारी के काम

हे प्रभु ! समय दे मुझे इतना आज
करें प्रभु और माता पिता मुझ पर नाज

पाओ सम्मान जीवन में आज
करें प्रभु मेरा सम्मान

जीवन मिलता है एक बार
बनाए महत्वपूर्ण इसको आज

आओ चलो पुण्य कमाए
अपने सपने को पूरे कर पाएँ





   8
2 Comments

बहुत सुन्दर

Reply

Punam verma

23-May-2023 11:55 PM

Very nice

Reply